हरियाणा में स्कूल खोलने की सरकार लगातार तैयारी कर रही है. आपको बता दें सरकार के नए निर्देश के अनुसार हरियाणा में जल्दी स्कूल खोल दिए जाएंगे. इस लेकिन इस चीज की घोषणा करने वाले खुद शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुर्जर ही कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
आपको बता दें कुछ देर पहले ही उन्होंने एक ट्वीट साझा करते हुए लिखा कि मैंने अपना कोरोना टेक्स्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही उन्होंने लिखा जो उन जो व्यक्ति उनसे संपर्क में आया है उन सभी से प्रार्थना है कि वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाये.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री दवारा साझा किया गया एक फेसबुक मैसेज
आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से स्कूल खोलने को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुर्जर के लगातार बयान आ रहे हैं और उन्होंने साफ कह भी दिया है कि अक्टूबर में केंद्र सरकार की गाइडलाइंस आने के बाद स्कूल को वह कॉलेज खोल दिए जाएंगे साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल में परामर्श के लिए बुलाई भी जा सकते हैं इसकी भी घोषणा की थी.
आज कुछ देर पहले उन्होंने यह ट्वीट साझा किया तो सब हैरान रह गए जी हां बच्चों को स्कूल में बुलाने वाले शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुर्जर खुद ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आपको बता दें इससे पहले हरियाणा के कुछ बड़े अधिकारी व मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री भी कुछ दिन पहले कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके अलावा कई अन्य बड़े मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गये थे l
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!