22 जुलाई से शुरू हो रहा सावन का महीना, अबकी बार पड़ेंगे कुल 5 सोमवार

ज्योतिष | हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व बताया गया है. इस पूरे महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व बताया गया है. यह महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद ही पवित्र माना जाता है. इस दौरान भोलेनाथ के भक्त जलाभिषेक से लेकर कावड़ यात्रा करते हुए दिखाई देने वाले हैं. अबकी बार 22 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो रही है और 19 अगस्त को सावन का महीना समाप्त होगा.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

Belpatra Shiv

आज की इस खबर में हम आपको सावन के सोमवार की तिथियां और शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी देंगे.

कब से शुरू हो रहा सावन का महीना 

हिंदू पंचांग के अनुसार, 21 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा है. इसके अगले दिन यानी 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जाएगा, जो 19 अगस्त तक जारी रहने वाला है. अबकी बार सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ेंगे. पहला सोमवार 22 जुलाई को और अंतिम सोमवार 19 अगस्त को है. इस साल सावन महीने की शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 को है. भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए सावन का महीना किसी भी त्यौहार से कम नहीं है.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

अबकी बार सावन के महीने में है 5 सोमवार

  • प्रथम सावन सोमवार व्रत- 22 जुलाई
  • दूसरा सावन सोमवार व्रत- 29 जुलाई
  • तीसरा सावन सोमवार व्रत – 5 अगस्त
  • चौथा सावन सोमवार व्रत – 12 अगस्त
  • पांचवां सावन सोमवार व्रत 19 अगस्त

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit