रोहतक | गर्मी का प्रकोप इंसानों, जानवरों के साथ- साथ फसलों और सब्जियों पर भी दिखाई देना शुरू हो चुका है. हरियाणा के रोहतक में सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे रसोई का बजट भी बिगड़ चुका है. पिछले एक सप्ताह से सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है. कई सब्जियों के रेट 2 से 3 गुना तक बढ़ चुके हैं. पिछले सप्ताह 20 रूपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 40 रूपए किलो तक बिक रहा है. वहीं, शिमला मिर्च जो पहले 15 से 20 रूपए प्रति किलो के भाव से बिक रही थी, वह 60 से 70 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है.
ज़्यादा गर्मी का पड़ा सब्ज़ियों पर असर
अत्यधिक गर्मी का असर सब्जियों पर पड़ रहा है. सब्जियां खेतों में ही खराब हो रही है. सब्जियों की डिमांड बढ़ने और सप्लाई कम होने के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. इसका असर रसोई घर के बजट पर पड़ रहा है.
इस बारे में जानकारी देते हुए सब्जी मंडी आढ़ती संगठन के प्रधान सोनू छाबड़ा ने बताया कि अबकी बार अधिक गर्मी और कम बारिश के कारण पैदावार कम हुई है. इस कारण सब्जियों के दामों में वृद्धि दर्ज हुई है. अब भी अगर बारिश होती है, तो भी सब्जियों को नुकसान ही होगा. गर्मी के कारण प्याज की कीमतों पर तो ज्यादा असर नहीं हुआ, लेकिन बाकी सब्जियों के रेट 2 से 3 गुना तक बढ़ गए हैं.
सप्ताहभर में इतने बढे सब्जियों के रेट
सब्जी सप्ताहभर पहले रेट, अब रेट
- आलू 17- 18 और अब 24- 25
- टमाटर 20 और अब 40
- खीरा 10- 12 और अब 20- 22
- शिमला मिर्च 15- 20 और अब 60- 70
- प्याज 20- 22 और अब 24- 25
- लहसून 200 और अब 350
- नींबू 80- 90 और अब 150
नोट: ऊपर दिए गए रेट प्रति किलो के हिसाब से हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!