हरियाणा के इन 19 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी, यहां पढे मौसम की ताजा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखा गया, जिस कारण कई जिलों में तापमान 4 से 5 डिग्री तक गिर गया. मौसम विभाग द्वारा आज पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके अनुसार प्रदेश के 19 जिलों में बादलवाही देखने को मिलेगी. इस दौरान गरज- चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी.

barish 2

19 जिलों के लिए अलर्ट जारी

आज शुक्रवार को विभाग द्वारा चंडीगढ़, अंबाला और रोहतक को छोड़कर बाकी 19 जिलों में आंधी और बादलवाही का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई जगह हल्की बूंदाबांदी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान बताया गया है. दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 41 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

2 दिनों से मौसम में हुआ बदलाव

बीते 28 दिनों से प्रदेश में हीट वेव के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा था. लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो चुका था, लेकिन बीते दो दिनों से हुई बारिश के कारण मौसम में बदलाव देखा गया. शुक्रवार को चंडीगढ़ में 37.5, हिसार में 41.2, करनाल में 32.8, नारनौल में 38.2, रोहतक में 40.1, भिवानी में 42.6, सिरसा में 43.8, चरखी-दादरी में 40.0, गुरुग्राम में 39.8, जींद में 36.7, कुरुक्षेत्र में 31.8, पलवल में 38.4, पंचकूला में 36.0, पानीपत में 34.9, रेवाड़ी में 40.9, सोनीपत में 35.4, यमुनानगर में 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज़ किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit