फिल्म अभिनेता राज बब्बर की सक्रियता ने हरियाणा कांग्रेस को चौंकाया, इन 2 सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना

गुरुग्राम | हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहें फिल्म अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) ने अपने एक बयान से पार्टी को चौंका दिया है. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने लगातार 2 बार के सांसद राव इंद्रजीत सिंह को कड़ी चुनौती पेश की थी. हालांकि, उन्हें बेहद कम मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद, वह मुंबई लौटने की बजाय गुरुग्राम में ही अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

Raj Babbar

विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं बब्बर

फिल्म अभिनेता राज बब्बर की गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है. इस चर्चा को मजबूती उस समय मिली, जब आमजन की मूलभूत सुविधाओं और साईबर सिटी की समस्याओं को जानने के लिए वो गुरुग्राम की सड़कों पर उतरे. इस दौरान विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर ना ही तो उन्होंने हां किया और न ही संभावनाओं को नकारा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

हाईकमान के नजदीकी राज बब्बर

बता दें कि गुरुग्राम लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव टिकट के मजबूत दावेदार थे, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने सबको चौंकाते हुए यहां से फिल्म अभिनेता राज बब्बर को चुनावी रण में उतारा था. केंद्रीय नेतृत्व के नजदीकी होने का फायदा उन्हें लोकसभा टिकट के रूप में मिला और केंद्रीय राजनीति को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने भी इसका समर्थन किया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

इन 2 सीटों से लड़ने की चर्चा

राज बब्बर की गुरुग्राम में सक्रियता को देखते हुए राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति का हिस्सा हो सकता है. भले ही वो गुरुग्राम और बादशाहपुर विधानसभा सीट से बड़े मार्जिन से पिछड़े थे, लेकिन इन्हीं दोनों सीटों पर उनकी विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit