हरियाणा में लव- मैरिज को लेकर आपस में भिड़े 2 गांव; एक दूसरे का किया बायकॉट, रास्ते भी किए बंद

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के नारनौल में युवक और युवती की लव मैरिज के चलते दो गांवों के बीच का 50 सालों का भाईचारा खतरे में पड़ चुका है. दोनों तरफ से सामाजिक भाईचारा कायम करने के लिए लगातार पंचायते भी हो रही हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है. एक गांव ने दूसरे गांव के ग्रामीणों का बायकाट कर दिया है. उनकी तमाम सुख- सुविधाओं पर रोक लगा दी है. बीते एक सप्ताह से दोनों गांवों के बीच तनाव बना हुआ है. दूसरी तरफ, प्रेमी जोड़ा अपनी जान पर खतरा बता सेफ हाउस में दिन बिता रहा है.

SADHI

बस स्टैंड से शुरू हुई कहानी

दरअसल, लड़का गांव बिगोपुर और लड़की गांव धोलेड़ा की बताई जा रही है. यादव जाति से संबंध रखने वाले लड़का और लड़की दोनों धोलेडा गांव के बस स्टैंड से रोजाना बस पकड़ते थे. वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और बात प्यार तक पहुंच गई. दोनों को डर था कि उनके परिवार उनकी शादी के लिए तैयार नहीं होंगे, इसलिए दोनों ने 9 जून को यूपी के गाजियाबाद पहुंचकर आर्य समाज मंदिर और फिर लोकल कोर्ट में लव मैरिज कर ली.

यह भी पढ़े -  अनूठी पहल: हरियाणा में बेटी नेहा की शादी में घोड़ा- बग्गी पर निकाला बनवारा, समाज को दिया ये सुंदर संदेश

युगल को भेजा गया सेफ हाउस

धोलेडा गांव वासियों तक जब यह ख़बरें पहुंची तो लड़की के परिजन खफा हो गए. 13 जून को नव विवाहित युगल नारनौल कोर्ट में सुरक्षा के लिए पहुंचे. कोर्ट के आदेश पर दोनों को 7 दिन के लिए सेफ हाउस कस्टडी में भेज दिया गया. धोलेडा खुर्द के ग्रामीणों ने 5 गाँवो की पंचायत बुलाई और बिगोपुर गांव के ग्रामीणों का बहिष्कार करने का फैसला सुनाया. दोनों गांव की सीमा साथ लगी हुई है. इनके बीच केवल आधा किलोमीटर की दूरी है. 50 साल से ज्यादा के समय से बना हुआ भाईचारा एकदम से खतरे में पड़ गया. दोनों गांव का बस स्टैंड, बैंक, मार्केट सब एक जगह गांव धोलेडा में बने हुए हैं. धोलेडा के ग्रामीणों द्वारा तमाम सुविधाओं पर रोक लगा देने से बिगोपुर गांव के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 11 पौधे और 1 रूपया शगुन देकर पिता ने बेटी को किया विदा, 2 परिवारों ने शादी मे पेश की अनोखी मिसाल

31 गांवों की हुई पंचायत

इस बारे में बिगोपुर के ग्रामीण कह रहे हैं कि उन्हें बस पकड़ने या बैंक आदि के काम करने के लिए धोलेडा गांव जाना पड़ रहा है, लेकिन उन्हें बीच रास्ते ही रोक दिया जा रहा है. उनकी धोलेड़ा स्थित दुकाने भी नहीं खोलने दी जा रही हैं. विद्यार्थियों को भी धोलेडा से बस में सवार नहीं होने दिया जा रहा है. तनाव बढ़ता देख 17 जून को बिगोपुर गांव की तरफ से 31 गाँवो की पंचायत में निर्णय लिया गया कि दोनों गांव के 7- 7 लोगों को शामिल कर इस मुद्दे को सुलझाया जाए, लेकिन 13 जून से ही धोलेडा गांव के लोग धरना लगाकर लड़की को वापस उनके परिजनों के पास भेजने की मांग पर अड़े हुए हैं.

यह भी पढ़े -  अनूठी पहल: हरियाणा में बेटी नेहा की शादी में घोड़ा- बग्गी पर निकाला बनवारा, समाज को दिया ये सुंदर संदेश

एसपी ने दिया 3 दिन में समाधान करने का आश्वासन

लड़की को दोबारा कोर्ट में पेश करने पर उसने खुद की जान को खतरा बताते हुए 3 लोगों पर आरोप लगाया. इसके बाद, नव विवाहित युगल को दोबारा से 20 दिन के लिए सेफ हाउस की कस्टडी में भेज दिया गया. दूसरी तरफ, बिगोपुर के ग्रामीणों ने एसपी अर्श वर्मा से मिलकर दोनों गाँवो के बीच सामाजिक सौहार्द दोबारा से बनवाए जाने की अपील की. एसपी ने 3 दिन के अंदर मामले का समाधान करने का आश्वासन दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit