Surya Grahan: कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, क्या भारत में मान्य होगा सूतक काल

ज्योतिष | सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) और चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) का धार्मिक और खगोलीय महत्व काफी ज्यादा है. बता दें कि हिंदू धर्म में ग्रहण को विशेष महत्व प्राप्त है. इस दौरान हर तरह के मांगलिक शुभ कार्य की मनाही होती है. इसके अलावा, ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. इस साल 2 सूर्य ग्रहण पड़ रहे है, जिसमें से पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लग चुका है. आज की इस खबर में हम आपको इस साल के दूसरे सूर्य ग्रहण के बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

Grahan

कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण?

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लगने वाला है. भारतीय समय के अनुसार, यह ग्रहण रात 9:13 मिनट से शुरू होगा और देर रात तकरीबन 3:17 मिनट पर समाप्त होगा. ऐसे में सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 4 मिनट की रहने वाली है. अब आप यह सोच रहे होंगे कि क्या यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं. बता दे कि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, जिस वजह से इसका सूतक काल भी यहा लागू नहीं होगा.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

क्या भारत में दिखाई देगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण?

भारत को छोड़कर दूसरा सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों के अलावा, आर्कटिक, अर्जेंटीना, ब्राज़ील फिजी, दक्षिण अमेरिका और प्रशांत महासागर के भी कुछ इलाकों में नजर आएगा. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में लागू नहीं होगा.

ग्रहण लगने से तकरीबन 12 घंटे पहले ही इसका सूतक काल शुरू हो जाता है जो ग्रहण समाप्त होने के साथ ही समाप्त होता है. सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ कार्य करने की भी मन ही होती है खासकर गर्भवती महिलाओं को इस दौरान विशेष ध्यान रखना होता है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit