हरियाणा की इन तीन सड़कों के सुधारीकरण प्रोजेक्ट को सरकार की हरी झंडी, यहाँ चेक करें लिस्ट

झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिले (Jhajjar) के बादली हलके के 3 गांवों की सड़क मार्गों के सुधारीकरण के प्रोजेक्ट को सरकार द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई है. इस विषय में जानकारी देते हुए BJP के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी गई है. इस पर करीब 4 करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक का खर्च आने का अनुमान है. उन्होंने सरकार का इन तीन सड़क मार्गों के सुधारीकरण के लिए मंजूरी देने पर आभार व्यक्त किया.

Smart Sadak Road

लंबे समय से ग्रामीण कर रहे थे मांग

उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा इन सड़क मार्गों के सुधारीकरण की मांग की जा रही थी. उन्होंने सरकार के सामने ग्रामीणों की इस मांग को रखा था, जिसे सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है. जल्दी ही, इसके टेंडर जारी कर दिए जाएंगे और सड़क मार्गों के सुधारीकरण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा.

इन सड़क मार्गों का होगा सुधारीकरण

धनखड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि बादली हलके की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया जाए. झज्जर बादली रोड से उखलचना कोट सडक़ मार्ग, उलखचना कोट से सिंकदरपुर सडक़ मार्ग और झज्जर बादली रोड से सिंकदरपुर सडक़ मार्ग के सुधारीकरण प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है. झज्जर कोसली मार्ग मार्ग के सुधारीकरण का कार्य चल रहा है. बाकी सड़कों को भी आवश्यकता पड़ने पर ठीक करवाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit