हरियाणा: कॉमन कैडर के तहत नियुक्त ग्रुप डी कर्मचारियों को अभी तक नहीं आवंटित किए गए विभाग, सरकार ने दी ये जानकारी

चंडीगढ़ | पिछले दिनों हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था. इसके तहत, लगभग 11,000 उम्मीदवारों को भर्ती किया गया है. इनमें से जिन उम्मीदवारों को कॉमन कैडर मिला था उन्हें अभी तक अपना स्टेशन नहीं मिला है. ऐसे में यह उम्मीदवार अपने विभाग के लिए इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने सभी विभागों से ग्रुप डी के चयनित उम्मीदवारों के लिए खाली पदों की जानकारी 48 घंटे के अंदर देने क़े लिए कहा है. सभी विभागों को रिक्त पदों की जानकारी जिले वाइज देनी होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

Haryana Staff Selection Commission HSSC

कर्मचारियों को अभी तक नहीं मिला विभाग

इस बारे में मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी विभागाध्यक्ष को पत्र भी भेज दिया है. चयनित उम्मीदवारों की तरफ से विभाग आवंटन की मांग की जा रही हैं. ग्रुप डी की नियुक्तियां मार्च महीने में कर दी गई थी. मार्च में ग्रुप डी की हुई नियुक्तियों में कॉमन कैडर के तहत नियुक्त होने कर्मचारियों को अब तक विभाग आवंटित नहीं हुआ है. उनकी नियुक्ति को पूरे 2 महीने हो गए हैं और उन्हें अब तक न ही वेतन मिला है. इससे लोगों में नाराजगी नज़र आ रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

विसंगति होने पर होगी कार्रवाई

इसे देखते हुए सरकार ने सभी विभागों से तत्काल जानकारी तलब की है. इसके साथ ही, मुख्य सचिव की तर्ज से चेतावनी भी जारी की गई है कि खाली पदों की जानकारी सावधानी पूर्वक भरी जाए. यदि इसमें कोई विसंगति पाई गई तो उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में अब सब जिलों की तरफ से खाली पदों के बारे में जानकारी भेजी जाएगी. संभावना है कि उम्मीदवारों को उनके विभाग आबंटित किए जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit