निकिता हत्याकांड: निकिता की हत्या करने वाले तौशीफ और रेहान को मिली उम्रकैद

फ़रीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहु चर्चित निकिता हत्याकांड में आरोपी को शुक्रवार को दंड देने पर दोनों पक्षों की बहस आरंभ हुई और पूर्ण होने के पश्चात दोषियों को शुक्रवार को सजा सुना दी गई. कोर्ट ने दोनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही ₹20,000 का जुर्माना भी लगाया गया है. इससे पहले कोर्ट ने बुधवार को तौसीफ और रेहान को दोषी करार दे दिया था. लेकिन निकिता तोमर हत्याकांड के केस में सबूतों के अभाव में अजरू को बरी कर दिया गया था. अतिरिक्त सत्र जज सरताज बासवाना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में यह केस चल रहा है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

NIKITA

वकील पी एल गोयल ने तौसीफ की ओर से अपना पक्ष रखा. आरोपियों की आयु कम होने और उनके विरुद्ध कोई पुराना केस ना होने और उनके विद्यार्थी होने के आधार पर फांसी का दंड ना सुनाने का आग्रह किया गया. अदालत ने अपना निर्णय सुरक्षित रखा. दोपहर के बाद 4:00 बजे कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाई.

एडवोकेट ऐदल सिंह जो निकिता तोमर के पक्ष के वकील हैं, उन्होंने बताया कि इस केस में कुल 57 गवाहियां हो चुकी है. बचाव पक्ष की तरफ से वकील पीएल गोयल, अनीस खान और अनवर खान ने आरोपियों को बचाने के लिए अलग-अलग पक्ष रखें. इस मामले को 26 मार्च को पूरे 5 महीने हो जाएंगे. पुलिस ने हत्याकांड के 11 दिनों बाद कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

कॉलेज के सामने गोली मारकर की गई हत्या

आपको बता दें कि निकिता तोमर की हत्या 26 अक्टूबर 2020 को अग्रवाल कॉलेज के सामने गोली मारकर की गई थी. निकिता तोमर बीकॉम ऑनर्स की छात्रा थी. सोहना के रहने वाले तौसीफ, नूंह के रहने वाले रेहान और अजरू पर हत्या की साजिश का आरोप है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था. सरकार के सामने इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की गई जिसे स्वीकार कर लिया गया.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

वेब सीरीज से प्रभावित हुआ कातिल

फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान आरोपियों से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि आरोपी हाल ही में रिलीज हुई मिर्जापुर-2 वेब सीरीज से बहुत अधिक प्रभावित हुआ. इस वेब सीरीज में खलनायक मुन्ना अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर देता है. आरोपी ने कहा कि निकिता के मामले में उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें और क्या नहीं. जब उसने यह वेब सीरीज देखी तो उसने ठान लिया कि या तो निकिता उसके साथ रहेगी या वह उसे गोली मार देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit