हरियाणा में इन 3 जिला प्रमुख सड़कों की बदलेगी तस्वीर, करोड़ों रुपए के बजट को मंजूरी

भिवानी | हरियाणा की BJP सरकार (BJP Govt) ने पिछले लगभग 10 साल में राज्य में सड़कों का नेटवर्क मजबूत करने की दिशा में अभूतपूर्व काम किया है. सूबे में हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछने से लोगों का सफर आसान हो गया है और घंटों की दूरी मिनटों में सिमट कर रह गई है. इसी कड़ी में अब CM नायब सैनी ने भिवानी और सिरसा में 3 प्रमुख जिला सड़कों (MDR) की विशेष मरम्मत एवं सुधार के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.

Smart Sadak Road

35 करोड़ रूपए होंगे खर्च

बता दें कि किसी जिले में उत्पादन और बाजार स्थानों को एक- दूसरे से या मुख्य राजमार्गों से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों को ‘प्रमुख जिला सड़कों’ के रूप में जाना जाता है. इस प्रोजेक्ट पर 35 करोड़ रूपए से अधिक की लागत राशि खर्च होगी.

इन सड़कों की बदलेगी तस्वीर

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना के तहत विशेष मरम्मत में भिवानी जिले में 7.54 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कुल 19.43 किलोमीटर लंबी गांव जुई कलां से गांव कैरू तोशाम सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा.

इसी तरह 23.30 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कुल 24 किलोमीटर लंबी गांव आदमपुर से गांव झोझू कलां होते हुए गांव कादमा- सतनाली सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सिरसा जिले में 4.15 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कुल 12.23 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. यह सड़क गांव लुदेसर- भादरा राजस्थान सीमा तक बनेगी. इन सड़कों की विशेष मरम्मत से आमजन का सफर आरामदायक हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit