हरियाणा के इन चार शहरों के निवासियों की हुई मौज, 91 अवैध कालोनियां हुई नियमित; यहां जानें नाम

पलवल | हरियाणा के 4 शहरों की 91 अवैध कॉलोनी को नगर एवं आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता ने वैध करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इन में पलवल की 44, पंचकूला की 21, पानीपत की 14 और महेंद्रगढ़ की 12 अनियमित कालोनियां शामिल है. इनके नियमित हो जाने के बाद इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अब बिजली, पानी और सड़क की समेत तमाम आधारभूत सुविधाए मिल पाएंगी.

Faridabad City Home Ghar Colony

30 जून तक बाकि कॉलोनियां भी होंगी नियमित

प्रदेश के शहरी क्षेत्र में स्थित 741 कॉलोनियों को नियमित किया गया था. अब 91 और कॉलोनियों को नियमित किए जाने से इनकी संख्या बढ़कर 832 हो गई है. अब यहां के 2 लाख से भी ज्यादा संपत्तियों के मालिक अपनी प्रॉपर्टी को बेचने का अधिकार प्राप्त कर पाएंगे. प्रदेश में अभी भी 342 अनियमित कालोनियां हैं, जिन्हें 30 जून तक नियमित किए जाने की डेडलाइन निर्धारित की गई है.

वर्तमान में 705 छोटे क्षेत्रों को नियमित किया गया है. इसके अलावा, 1200 छोटे क्षेत्र भी 30 जून तक अधिकृत कर दिए जाएंगे, जिससे करीब साढे 13 लाख संपत्तियों के मालिकों को लाभ मिलने का अनुमान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit