फरीदाबाद के 26 गावों को नगर निगम में शामिल करने की तैयारी शुरू, देखे लिस्ट

फरीदाबाद | जिले के नगर निगम का दायरा बढ़ाने की एक बार फिर तैयारी शुरू कर दी गयी है. निगमायुक्त डॉ. यश गर्ग की ओर से मंगलवार 8 सितम्बर को 7 विभागों से 26 गांवों की जो नगर निगम में शामिल होने वाले हैं उनका ब्यौरा माँगा है. जैसे की गांवों की क्षेत्रफल, जनसँख्या, वहां से मिलने वाला राजस्व तथा पंचायतो की आय आदि के बारे में जानकारी माँगी है. गांवों की जानकारी मिलने के बाद इसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार के पास भेजी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

Village

ये सभी गाँव पंचायतो के अंदर आते हैं. इन सभी 7 विभागों से गावो के शहरीकरण के बारे में पूछा गया है. नगर निगम द्वारा गांवों का पूरा ब्यौरा प्रदेश सरकार को भेजा जायेगा. सरकार द्वारा हरी झंडी मिलते ही इन गांवों को नगर निगम में शामिल कर लिया जायेगा. सीमा में वृद्धि होगी तो नगर निगम के वार्ड भी बढ़ाये जायेंगे. फरीदाबाद का गठन 1994 में किया गया था, यह नगर निगम प्रदेश में सबसे पुराना है. 1994 में प्रदेश के मुखयमंत्री भजनलाल जी थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

पहले नगर निगम में 25 वार्ड थे जो वर्ष 2010 में 35 और 2017 के चुनाव में 40 हो गए. अब इन्हे और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. आबादी बढ़ने के कारण इन वार्डो का क्षेत्रफल छोटा कर नए वार्डो का निर्माण किया जाता है. इस बार जिन 26 गांवों को नगर निगम में शामिल करने की तैयारी है. जिन गावो को नगर निगम में शामिल किया जाना है उसकी लिस्ट निचे है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

खेड़ी गुजरान, सरूरपुर, समयपुर, नंगला जोगियन, सीकरी, जाजरू, खंदावली, मलैरना, साहूपुरा, चंदावली, मुजेड़ी, मिर्जापुर, नीमका, बड़ौली, भतौला, खेड़ी खुर्द, खेड़ीकलां, बादशाहपुर, टिकावली, तिलपत, प्याला, फरीदपुर, ददसिया, कौराली, रिवाजपुर तथा बिंदापुर गांव को नगर निगम में शामिल करने कि तैयारी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit