अंबाला । प्रदेश की राजधानी से सटे हरियाणा के अंबाला के कालका चौंक पर हुई गेंगवार में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दो लोगों की हत्या के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है. अभी सामने आया है कि हमलावर मीत बाउंसर की हत्या के मामले में आरोपी जीरकपुर निवासी मनी भाटिया व उसके साथी मनीष को मारने आए थे.लेकिन गाड़ी और कपड़ों का रंग एक जैसा होने के कारण हमलावर प्रदीप, राहुल और उसके साथियों पर गोलियां बरसाकर फरार हो गए.
खुद दविन्द्र बबीहा गैंग के सदस्यों ने वारदात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस खुनी खेल के बारे में बताया और बाकायदा मनी भाटिया और मनीष की फोटो डालकर उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली. यह पोस्ट जेपी बराड़ के फेसबुक पेज से डाली गई थी. हालांकि जब बाद में पता चला कि मरने वाले मौलीजागरा निवासी राहुल और प्रदीप है तो इस पोस्ट को फेसबुक से हटा दिया गया.
हमलावरों ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आज अंबाला कोर्ट के बाहर जो दो कत्ल हुए हैं, मनीष और मनी का. वह कत्ल हमारे दविंदर बबीहा ग्रुप वाले वीर नीरज चसका जैतो और मन जैतो की ओर से किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपने भाई मीत बाउंसर की मौत का बदला ले लिया है. हालांकि जब मृतकों की पहचान हुई तो तुरंत इस पोस्ट को अकाउंट से हटा दिया गया. जानकारी के मुताबिक मनी भाटिया जीरकपुर का रहने वाला था , जो इन दिनों जमानत पर बाहर हैं. मनी की भी आज अंबाला कोर्ट में पेशी थी और वह पहले ही दिन से हमलावरों के निशाने पर चल रहा था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!