नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2024- 25 से प्रभावी कई स्किल विषयों के पाठ्यक्रम और सामग्री में संशोधन करने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि यह बदलाव सीबीएसई कक्षा 11वीं के लिए वेब एप्लिकेशन, कक्षा 10वीं के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे पाठ्यक्रमों पर प्रभाव डालेंगे. बोर्ड की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक CBSE ने हितधारकों को इन अपडेट के बारे में सूचना दी है.
नई पहल का उद्देश्य
उन्हें विस्तृत जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाने के लिए निर्देशित किया है. सीबीएसई बोर्ड की 9वीं, 10वीं, 11वीं के साथ ही कक्षा 12वीं के लिए वेब एप्लिकेशन स्किल सब्जेक्ट के पाठ्यक्रम को शैक्षणिक वर्ष 2025- 26 में संशोधित और लागू किया जाना है. इस पहल को शुरू करने के पीछे बोर्ड का लक्ष्य है कि छात्रों को विकसित हो रहे तकनीकी परिदृश्य के लिए जरूरी कौशल और ज्ञान के साथ तैयार किया जाए. इस कोर्स क़े पीछे का उद्देश्य छात्रों को नेटवर्किंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, फोटो एडिटिंग और प्रोग्रामिंग की गहराई से समझ प्रदान करना है.
छात्रों को होगी विभिन्न चीजों की समझ
इसके सिलेबस को पूरा करने वाले छात्रों को नेटवर्किंग की बेसिक और नेटवर्क आर्किटेक्चर की समझ, नेटवर्किंग रिस्क को पहचानना और सिस्टम को सेफ रखना, स्थिर और गतिशील वेबसाइटों के बीच फर्क करना, एचटीएमएल और सीएसएस का इस्तेमाल करके वेब पेज बनाना, रंग, फ़िल्टर और लेयर जैसी सुविधाओं सहित फ़ोटो एडिट सॉफ़्टवेयर का यूज़ करना, जावास्क्रिप्ट प्रोग्राम लिखना और उन्हें गतिशील वेबसाइट बनाने के लिए लागू करना इत्यादि की पूरी समझ हो जाएगी.
मिलेगा रोजगार
सीबीएसई कक्षा 10वीं के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में संशोधन होने से छात्र डिजिटल स्प्रेडशीट्स, डिजिटल प्रजेंटेशन, डाटाबेस मैनेजमेंट और इंटरनेट सिक्योरिटी की बेसिक अवधारणाओं क़े बारे में सीखेंगे. इस पाठ्यक्रम को निर्देशों के संरचित अनुक्रम के जरिये रोजगार और व्यावसायिक दक्षताओं को विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें अन्य शैक्षिक विषयों के साथ एआई अवधारणाओं को एक किया गया है.
2025- 26 शैक्षणिक वर्ष के लिए यह पाठ्यक्रम छात्रों को प्रौद्योगिकियों, प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिज़ाइन और साइबर सुरक्षा के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाएगा. इससे शिक्षार्थियों को प्रासंगिक व्यावहारिक कौशल और ज्ञान मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!