हरियाणा बोर्ड 10वीं व 12वीं कक्षा की होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि घोषित, जाने कब होंगी

भिवानी । हरियाणा बोर्ड (HBSE) 10वीं व 12वीं कक्षा की होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जल्द ही हरियाणा बोर्ड (HBSE) की 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करवाने जा रहा है. बता दे हरियाणा बोर्ड के द्वारा 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक संबंधित विद्यालयों में आयोजित करवाई जाएंगी.

HBSE

इसके साथ ही  केवल 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षक नियुक्त करके करवाई जाएगी और बाकि सभी विषय की प्रायोगिक परीक्षा उन्हीं विद्यालयों में नियुक्त स्टाफ द्वारा आयोजित की जाएगी. इससे संबंधित बोर्ड ने कुछ ही देर पहले एक प्रेस नोट जारी किया है.

जिसमें हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ ही सभी विद्यालयों के मुखिया को है 5 अप्रैल को ही संचालित प्रायोगिक परीक्षा के अंक व ग्रुप फोटो सहित हरियाणा बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर अपलोड करने जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए पत्र को भी पढ़ सकते हैं

HBSE PRACTICAL EXAM 2021

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit