बिजनेस डेस्क | अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. शेयर बाजार में निवेशकों को हमेशा बंपर रिटर्न वाली कंपनी की तलाश होती है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाले है. पिछले 1 साल के दौरान बीएसई 100 इंडेक्स में कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इनमें जोमैटो, ट्रेंट और बजाज ऑटो भी शामिल है.
निवेशक हुए मालामाल
अगर मालामाल करने वाली कंपनियों की बात की जाए, तो इस लिस्ट में ट्रेंट भी शामिल है. पिछले 1 साल के दौरान इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 213 परसेंट का रिटर्न दिया है यानी कि उनका पैसा डबल हो गया है.
वहीं, जोमैटो की बात की जाए तो इसने भी पिछले 1 साल में अपने निवेशको को बंपर रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर की कीमतों में 162 परसेंट तक की वृद्धि दर्ज की गई है. पावर फाइनेंस कारपोरेशन के शेयरों में भी पिछले 1 साल में 200 परसेंट तक की वृद्धि दर्ज की गई है. इस पीएसयू स्टॉक का भाग पिछले 6 महीने में तकरीबन 22% तक बढ़ा है.
निवेशकों को मिला लाभ
रिटर्न के मामले में डिफेंस सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड अव्वल है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर की कीमतों में 177 परसेंट तक की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, कॉल इंडिया के शेयरों में भी इस दौरान 111 परसेंट की वृद्धि दर्ज की गई है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें. शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!