दिल्लीवालों के लिए आई राहत भरी खबर, आज फिर बरसेंगे मेघा; पढ़ें मौसम विभाग की ताजा जानकारी

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया. लंबे समय से गर्मी से परेशान आसमान में टकटकी लगाए लोगों को राहत की सांस मिली थी. इसके बाद, शनिवार को पूरा दिन और रविवार सुबह भी काले बादलों से आसमान ढका नजर आया. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा रविवार 23 जून को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना बताई गई है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Barish Image

ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम

विभाग द्वारा जारी ताजा अलर्ट के अनुसार, आज 23 जून रविवार को राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 डिग्री और 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, सोमवार को धूल भरी आंधी चलने की संभावना बताई गई है. वहीं, मंगलवार और बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तापमान में तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके बाद, 27 जून को हल्की बारिश देखने को मिलेगी. इन सबके बावजूद 28 जून तक तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

अगले 24 घंटे में यहां हो सकती है बारिश

आईएमडी द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के अलावा दक्षिणी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit