करनाल | हरियाणा की युवा पीढ़ी सिर्फ खेल मैदान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि फिल्मी पर्दे पर भी यहां के कई युवा अपनी चमक- धमक बिखेर रहे हैं. इसी कड़ी में करनाल जिले के घरौंडा हल्के के गांव बेगमपुर का मुक्केबाज नीरज गोयत रियलिटी शो बिग बॉस में धमाल मचाने आ रहा है. उसका चयन इस शो के ओटीटी 3 में हुआ है. यह शो Jio सिनेमा व जियो प्राइम पर देखा जा सकता है.
इंडियन रेलवे में अफसर हैं नीरज
मुक्केबाजी में 67 किलोग्राम भारवर्ग में खेलने वाला नीरज गोयत फिलहाल जगाधरी में इंडियन रेलवे में अफसर के पद पर कार्यरत हैं. नीरज के कोच सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि छठी कक्षा के दौरान ही उसने कर्ण स्टेडियम करनाल की मुक्केबाजी अकादमी से प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था. बाद में वह अपने परिवार सहित यमुनानगर शिफ्ट हो गया था.
उन्होंने बताया कि इसके बाद नीरज गोयत देश की सबसे बड़ी अकादमी पुणे में दाखिल हो गया और वहां से वह खेल कोटे से इंडियन आर्मी में भर्ती हो गया था, लेकिन कुछ समय आर्मी में नौकरी करने के बाद अब नीरज भारतीय रेलवे में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.
नीरज की उपलब्धियां
- पहले भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने 2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.
- 2014 में नीरज गोयत ने यूथ नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता.
- प्रो. बॉक्सिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन बार 2015 से 2017 तक डब्ल्यूबीसी एशिया खिताब पर कब्जा किया.
- उन्होंने अब तक 24 प्रो फाइट खेली हैं जिसमें से उसे 18 में जीत, दो ड्रा हुई तथा चार में हार का सामना करना पड़ा है.
- 2017 में डब्ल्यूबीसी एशिया ‘मानद बॉक्सर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार अपने नाम किया.
यहां होगा बिग बॉस का प्रसारण
Bigg Boss का लाइव प्रसारण आप जियो सिनेमा मोबाइल ऐप पर रात 9 बजे से 10 बजे तक मुफ्त में देख सकते हैं. वहीं, जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन है, वो 24 घंटे इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!