हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी ने छात्रों की कर दी चांदी, फीस में की एक चौथाई की कटौती

रोहतक | हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी (MDU) के छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. शनिवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा फीस बढ़ोतरी के फैसले को वापस ले लिया गया है. जल्दी ही, संशोधित फीस की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. खबर सुनकर विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है.

MDU

फीस में किया गया था बम्पर इज़ाफ़ा

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में एमए इकोनॉमिक्स, एमए इंग्लिश, एमए हिस्ट्री, एमएससी गणित, एमए हिंदी, एमए पब्लिक एड की फीस 8,500 और पोस्ट ग्रेजुएशन की 42,000 थी, लेकिन नई शिक्षा नीति के इन कोर्स को 4 साल का कर दिया गया और इसकी फीस प्रति साल 30,660 रुपए कर दी गई. इसी तर्ज पर बीएससी गणित, बीएससी जेनेटिक्स, बीकॉम, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट, बीसीए व होटल मैनेजमेंट की फीस को बढ़ाकर 61,000 कर दिया गया था. अनेक विद्यार्थी संगठनों द्वारा फीस बढ़ोतरी का विरोध किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में हुए धमाके से मची भगदड़, डिब्बे से कूदे 4 यात्री; ये थी हादसे की वजह

शनिवार को वापस लिया गया फैसला

इसी विषय में 21 जून को डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. एएस मान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें फीस स्ट्रक्चर को लेकर मंत्रणा की गई. इसके बाद, फीस बढ़ोतरी के निर्णय को वापस लेने का फैसला किया गया. बता दें कि 23 जून को केंद्रीय शिक्षा मंत्री सहित कई नेताओं का रोहतक आगमन था. जिस पर संयुक्त छात्र संघर्ष समिति के दीपक धनखड़ ने चेतावनी दे रखी थी कि यदि फीस बढ़ोतरी वापस नहीं ली गई तो केंद्रीय मंत्री के सामने प्रदर्शन किया जाएगा. शनिवार को ही यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा फीस वृद्धि का फैसला वापिस ले लिया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों को 3 लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात; खाटूश्याम, पुणे और जयपुर का सफर होगा आसान

अब बीए अंग्रेजी, इतिहास, लोक प्रशासन और संस्कृत पाठ्यक्रमों के लिए 9,542 रुपए और बीएससी जेनेटिक्स, गणित और सांख्यिकी पाठ्यक्रमों के लिए 9622 रुपए फीस देनी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit