गुरुग्राम | रविवार को हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने OBC समाज को कई बड़े तोहफों की सौगात दी है. ओबीसी मोर्चा सर्व समाज समरसता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रुप A और B के पदों में पिछड़े वर्गों का आरक्षण 15 फीसदी है, लेकिन अब इसे केंद्र सरकार की तर्ज पर 15 प्रतिशत से बढ़ाकर सभी पिछड़े वर्गों के लिए 27 फीसदी किया जाएगा.
चलाया जाएगा विशेष भर्ती अभियान
इसके अलावा, नौकरियों में पिछड़ा वर्ग- A और B के बैगलॉग को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा. इसके लिए विशेष भर्ती अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. ओबीसी वर्ग के युवाओं को रोजगार सहज ढंग से मिले, इसके लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में भी नियुक्ति के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात भी कही है.
क्रीमीलेयर आय में होगी बढ़ोतरी
सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में नौकरियों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण के अंदर, क्रीमिलेयर की वार्षिक आय सीमा सभी स्रोतों से 6 लाख रूपए है, लेकिन अब हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से विचार उपरांत प्रदेश सरकार की नौकरियों में यह क्रीमीलेयर बढ़ाकर 8 लाख रूपए वार्षिक की जाएगी. वहीं, भारत सरकार की तर्ज पर इस आय में वेतन और कृषि से संबंधित आय को शामिल नहीं किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारी सरकार द्वारा ओबीसी समाज के बच्चों को बेहतर गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए उन्हें 12 हजार से 20 हजार रुपये तक छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है. ओबीसी वर्ग के लोगों के कौशल विकास पर भी सरकार पूरा फोकस कर रही है. प्रधानमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा योजना के तहत समाज के लोगों के लिए 18 ट्रेड में प्रशिक्षण देने के लिए 13 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!