हरियाणा बोर्ड 10th और 12th कक्षा की डेटशीट जारी, अभी यहाँ से करे डाउनलोड

भिवानी । हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह ने आज यहाँ जारी प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) अप्रैल-2021 की परीक्षाएं 20 अप्रैल से आयोजित की जाएगी. परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है.

Jagbir Singh bseh

बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 22 अप्रैल से आरम्भ होकर 12 मई, 2021 तक चलेंगी तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 20 अप्रैल से आरम्भ होकर 17 मई, 2021 तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 12:30 बजे से सायं 3:00 बजे तक एक ही सत्र का समय निर्धारित किया गया है.

Download 10th Class Datesheet Official Link

Download 12th Class Datesheet Official Link

उन्होंने आगे कहा कि सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 22 अप्रैल को, हिंदी विषय की परीक्षा 26 अप्रैल को, अंग्रेजी विषय की परीक्षा 28 अप्रैल को, गणित विषय की परीक्षा 03 मई को, विज्ञान विषय की परीक्षा 07 मई को, शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा/संस्कृत/उर्दू/ ड्राईंग/कृषि/गृह विज्ञान/कम्प्यूटर विज्ञान व विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा 10 मई को, खुदरा/सुरक्षा/ऑटोमोबाइल/आईटी एवं आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) व विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा 11 मई को एवं पंजाबी,आईटी/आईटीईएस(सूचना प्रौद्योगिकी) विषय की परीक्षा 12 मई, 2021 को संचालित होगी.

बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की हिंदी (कोर/ऐच्छिक) विषय की परीक्षा 20 अप्रैल को, भौतिकी विज्ञान/अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा 23 अप्रैल को, ललित कला (सभी विकल्प) विषय की परीक्षा 24 अप्रैल को, गणित विषय की परीक्षा 27 अप्रैल को, शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा 29 अप्रैल को, गृह विज्ञान विषय की परीक्षा 30 अप्रैल को, अंग्रेजी(कोर/ऐच्छिक)विषय की परीक्षा 01 मई को, सैन्यविज्ञान/नृत्य (सभी विकल्प) विषय की परीक्षा 03 मई को, पंजाबी विषय की परीक्षा 04 मई को, रसायन विज्ञान/लेखांकन/लोक प्रशासन विषयों की परीक्षा 05 मई को, भूगोल विषय की परीक्षा 06 मई को, कम्प्यूटर विज्ञान व आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) विषयों की परीक्षा 07 मई को, इतिहास/जीव विज्ञान विषयों की परीक्षा 08 मई को, कृषि/मनोविज्ञान विषयों की परीक्षा 10 मई को, संस्कृत/उर्दू/बॉयो-टेक्नॉलाजी विषयों की परीक्षा 11 मई को, राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा 12 मई को, संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प)/ दर्शन शास्त्र/व्यवसायिक अध्ययन विषयों की परीक्षा 13 मई को, समाज शास्त्र/उद्यमिता विषयों की परीक्षा 15 मई को तथा खुदरा/सुरक्षा/ऑटोमोबाइल/आईटी व आईटीईएस/रोगी देखभाल सहायक/शारीरिक शिक्षा और खेल/सौंदर्य और कल्याण/कार्यालय सचिवशिप और स्टेनोग्राफी (हिंदी/अंग्रेजी)/पर्यटन एवं आतिथ्य/कृषि धान की खेती/मीडिया एनीमेशन व विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा 17 मई, 2021 को संचालित होगी.

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय व एक विषय में अंक सुधार की सभी परीक्षाएं 18 मर्ई, 2021 को आयोजित करवाई जाएगी.

cf83179b203d7550111a641c677977ab page 0001 compressed

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit