फरीदाबाद | हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने ITI में लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल की है. इसके अनुसार, लड़कियों को 2,500 रुपये वार्षिक और 1,000 रुपये उपकरण खरीदने के लिए प्रदान किए जायेंगे. लड़कियों को आईटीआई संस्थानों में पढ़ाई भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है.
आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निदेशालय की तरफ से आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी 22 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दी गई है. फ़रीदाबाद जिले में लगभग 8 आईटीआई में करीबन 21 ट्रेड में लगभग 2274 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं. पिछले दिनों ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल में तकनीकी कमी के चलते छात्रों को काफ़ी समस्या हुई थी, इसके चलते निदेशालय ने लास्ट डेट बढ़ा दी है.
8 में से 2 आईटीआई पूर्णतः लड़कियों क़े लिए
प्रदेश भर क़े कुल 379 आईटीआई, जिनमें करीब 195 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजर्काय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और करीब 184 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मूक एवं बधिर कल्याण केंद्र में इंजीनियरिंग व गैर-इंजीनियरिंग व्यवसाय में इन दिनों ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है. फरीदाबाद क़े 8 आइटीआई में से 2 आईटीआई पूरी तरह से लड़कियों के लिए हैं, मगर अन्य 6 आईटीआई में भी 30 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की गई हैं.
लड़कियों को बेहतर अवसर
आईटीआई में आठवीं, दसवीं और 12वीं कक्षा पास छात्रों के लिए अलग- अलग कोर्स उपलब्ध है. आईटीआई के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने कहा कि आईटीआई युवाओं के लिए भविष्य की राह सरल कर देती है. दो साल का किसी भी ट्रेड में कोर्स करने पर डिप्लोमा के दूसरे साल में सीधे एडमिशन मिल जाता है. इसके बाद, बी- टेक भी आसानी से हो जाती है, जबकि सीधे इंजीनियरिंग करने में प्रतिस्पर्द्धा ज्यादा है. लड़कियों को आईटीआई बेहतर मौके प्रदान करती है.
विभिन्न आईटीआई संस्थानो में उपलब्ध सीट
- आईटीआई एनएच- चार: 1156
- आईटीआई फतेहपुर बिल्लोच: 328
- आईटीआई पाली: 266
- आईटीआई महिला- सेक्टर-18: 224
- आईटीआई महिला- ऊंचा गांव: 188
- आईटीआई सिकरोना: 48
- आईटीआई तिगांव: 44
- आईटीआई मोहना: 20