चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | मई के महीने में बारिश ना के बराबर हुई. ऐसा ही कुछ हाल जून के महीने में भी देखने को मिला. जिस कारण जबरदस्त गर्मी पड़ी और लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया. बीच- बीच में कभी कभार हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम जरूर सुहावना हुआ, लेकिन इससे दिन के अधिकतम तापमान में कुछ खास फर्क पड़ता नहीं दिखाई दिया. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा नया पूर्वानुमान जारी किया गया है.
3 जुलाई से मानसून पकड़ेगा रफ़्तार
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मानसून 3 जुलाई तक पूरे देश में आगे बढ़ना शुरू कर देगा और उत्तर पश्चिमी भारत के राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में बरसने लगेगा. वर्तमान में 11 जून के बाद से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है. विभाग द्वारा अनुमान लगाया गया है कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान मानसून कुछ आगे बढ़ जाएगा.
इस दौरान यह गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप- हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ और हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ जाएगा. इसके अलावा, 27 जून से यह उत्तर- पश्चिम और मध्य भारत में आगे बढ़ना शुरू कर देगा.
अब की बार होगी भारी बारिश
विभाग का अनुमान है कि अगस्त के महीने में ला नीना विकसित होने से अबकी बार भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विज्ञानी एम राजीवन ने बताया, “मॉनसून फिर से सक्रिय हो रहा है. जुलाई के पहले सप्ताह तक मॉनसून आ जाएगा. हमें अगले 2- 3 सप्ताह तक अच्छी बारिश की उम्मीद करनी चाहिए. सामान्य से अधिक मॉनसून वाली बारिश होगी. हमें अगस्त में ला नीना के कारण सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद करनी चाहिए.”
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!