हरियाणा के 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में बदला जाएगा, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

भिवानी । हरियाणा सरकार  द्वारा अब 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. जिसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को इस प्रोजेक्ट के लिए हरी झंडी दिखा दीं है.   इस योजना के तहत अब खेल खेल में शिक्षा के माध्यम से, नई शिक्षा नीति के तहत 5 वर्ष तक के बच्चे सरकारी आंगनबाड़ी, जोकि प्ले स्कूल के रूप में विकसित होगी, उसमें शिक्षित होने के बाद सीधे पहली कक्षा में दाखिला ले सकेंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Haryana CM Press Conference

पहले चरण में 1135 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल विकसित किया जाएगा 

बता दे कि नर्सरी व प्री नर्सरी का कार्य अब आंगनवाड़ी केंद्रों से प्ले स्कूल बने केंद्रों में पूरा किया जाएगा. इसको लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में सीडीपीओ सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी वर्कर को ट्रेनिंग देनी भी शुरू कर दी है. भिवानी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी परिणीति गोस्वामी ने बताया कि पहले चरण में 1135 केंद्रों को प्ले स्कूल में विकसित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इसी दिशा में लगभग 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में बदला जाएगा. इन प्ले स्कूलों में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को खेल खेल में शिक्षा दी जाएगी. जिससे बच्चों का समाजिक, संवेदनात्मक, शारीरिक, बौद्धिक व कलात्मक विकास हो सके. प्रथम चरण में सीडीपीओ व सुपरवाइजर खेल-  खेल में  बच्चों कों शिक्षा देंकर बच्चों को तनाव रहित शिक्षा के अलावा,  कहानी,  मिट्टी के खिलौने बनाने, संगीत, भाषा  संबंधित ज्ञान देने के लिए भी प्रशिक्षण   दिया जा रहा है. बता दे कि प्रशिक्षण देने के बाद ही अधिकारी आंगनवाड़ी वर्कर प्ले स्कूल  मे कार्य कर पाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit