राष्ट्रपति ने बुजुर्गों को सुनाई खुशखबरी, अब आयुष्मान योजना में सभी को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा

नई दिल्ली | नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार के गठन के बाद आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 18वीं लोकसभा के सदस्यों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने देशभर के बुजुर्गो को बड़ी खुशखबरी दी. उन्होंने कहा कि 70 साल की उम्र पार कर चुके सभी बुजुर्गो का इलाज आयुष्मान योजना (Ayushman Card Yojana) के तहत होगा. BJP ने लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में इसका वादा भी किया था.

Aayushmaan Bharat Yojna

बुजुर्गों के लिए खुशखबरी

संसद भवन में नवनिर्वाचित सांसदों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि नई सरकार में हम 70 साल से ज्यादा आयु के सभी व्यक्तियों को आयुष्मान योजना का लाभ दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गो का जिक्र किया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

प्रधानमंत्री ने कहा था कि बुजुर्गो को बीमारी का इलाज कैसे हो, इस बात को लेकर सबसे ज्यादा चिंता रहती है. यह चिंता मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए और भी ज्यादा गंभीर होती है. बीजेपी ने संकल्प लिया है कि 70 साल से ज्यादा उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर करते हुए निःशुल्क बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी

BJP के घोषणापत्र में कहा गया था कि हम बुजुर्गों का कवर करने के लिए आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करेंगे और उन्हें मुफ्त और अच्छी गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएंगे. इस योजना की शुरुआत तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्तीय वर्ष 2019 के बजट के दौरान की थी. इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है. फिलहाल, प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit