रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में भर्ती रैली का आयोजन होने जा रहा है. बता दें कि राजीव गांधी खेल स्टेडियम में 10 से 15 जुलाई तक अग्निवीर एवं नियमित वर्ग के लिए अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित होगी. इस भर्ती में सैनिक नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा, आरटी जेसीओ, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर कार्यालय सहायक एवं स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास तथा अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पदों पर उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा.
वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक दीपक कटारिया ने कहा कि भर्ती रैली के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए रैली नोटिफिकेशन में उल्लेखित दस्तावेजों के अतिरिक्त एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड कंपलसरी है. सामान्य प्रवेश परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी भर्ती रैली के चयनित किए गए हैं. भर्ती रैली के लिए चयनित अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से अपने यूजर नेम व पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
समस्या आने पर करें संपर्क
अगर किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो वह 9 जुलाई तक स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकता है.
दीपक कटारिया ने बताया कि जो उम्मीदवार बाहर से आने वाले है वे रैली के दौरान ठहरने के लिए पुरी धाम धर्मशाला, जोरावर सिंह जैन धर्मशाला, राजपूत धर्मशाला (परमार), सैनी धर्मशाला, छोटू राम धर्मशाला और धोबी धर्मशाला में संपर्क कर सकते हैं. यदि अभ्यर्थी कों किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए है, तो वह भर्ती कार्यालय के दूरभाष नंबर 01262- 253431 तथा हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर संपर्क कर सकते हैं.
निष्पक्ष और पारदर्शी होती है भर्ती प्रक्रिया
भर्ती निदेशक ने बताया कि सेना में भर्ती निशुल्क और योग्यता के आधार पर होती है. अभ्यर्थियों को किसी दलाल के बहकावे में नहीं आना है. सेना की भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी होती है. सभी शर्तें पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को ही सेना में भर्ती किया जाता है. इस प्रोसेस में कोई दलाल हस्तक्षेप नहीं कर सकता. अभ्यर्थियों को बस कड़ी मेहनत पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को शक्तिवर्धक दवाओं और नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर कोई अभ्यर्थी ऐसी वस्तुओं का सेवन करता पाया जाता है या अभ्यर्थी के पास ऐसी कोई वस्तु पाई जाती है, तो उसे चयन से वंचित कर दिया जाएगा. चाहे वह परीक्षा में पास हो जाए. ऐसे में उम्मीदवारों को दलालों के बहकावे में आने से बचना चाहिए और सिर्फ अपनी मेहनत पर ध्यान देना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!