हरियाणा में धान की सीधी बिजाई पर मिलेगी 4 हजार रूपए सब्सिडी, इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन

चंडीगढ़ | खरीफ सीजन की मुख्य फसलों में से एक धान की रोपाई का काम शुरू हो चुका है. हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने बताया है कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी धान की सीधी बिजाई करने पर 4 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

Dhan Paddy Mandi

इस तारीख तक करें पंजीकरण

क़ृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि धान की सीधी बिजाई पर प्रोत्साहन राशि का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने मेरी फ़सल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके लिए किसान 10 जुलाई तक पंजीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि क़ृषि विभाग द्वारा गठित कमेटी तथा संबंधित किसान द्वारा धान की सीधी बिजाई का सत्यापन करके पोर्टल पर अपलोड उपरांत प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डब्बास ने बताया कि धान की सीधी बिजाई की मशीन (डीएसआर मशीन) पर कृषि विभाग द्वारा 40% सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में 25 डीएसआर मशीन का लक्ष्य रखा गया है. पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर इस योजना का लाभ मिलेगा.

सीधी बिजाई के फायदे

डॉ. आदित्य प्रताप डब्बास ने बताया कि डीएसआर मशीन से धान की बिजाई करने पर 20% तक पानी की बचत होती है. बीज की मात्रा कम लगती है और खरपतवार की समस्या से काफी हद तक निजात मिलती है. जड़ें गहरी चले जाने के कारण लौह तत्व की समस्या बहुत कम आती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit