नई दिल्ली, Mansoon Updates | शुक्रवार को हुई बारिश ने दिल्ली में जबरदस्त तबाही मचाई. सड़कें, बिल्डिंग, मकान, दुकान और यहां तक कि बस और ट्रक भी बारिश की जद में आ गए. भारी बारिश ने पिछले 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आखिरकार NDRF की टीमों ने मोर्चे पर आकर परिस्थितियों को काबू किया और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
बारिश ने मचाई तबाही
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के चलते 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वसंत विहार में निर्माणाधीन दीवार गिरने के कारण 3 मजदूरों की मृत्यु की खबर आई है. खेलते वक्त पानी में डूबने से 8 और 10 साल के दो बच्चों की मौत हो गई. दूसरी तरफ अंडरपास के नीचे से गुजरते समय एक बुजुर्ग की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यहां से अब विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है. रोहिणी में करंट लगने से 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
88 सालों का टूटा रिकॉर्ड
शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश ने राजधानी को भिगोना शुरू कर दिया था. इसके चलते लोगों के घरों, दुकानों में पानी भर गया. वाहन भी पानी में डूबते नजर आए और सड़कों पर लंबा जाम देखा गया. मौसम वैज्ञानिको से प्राप्त जानकारी के अनुसार, साल 1936 के बाद 88 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि इस महीने में इतनी बारिश देखने को मिली है.
बारिश के चलते सभी सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा. अपने दफ्तर और दूसरे कामों पर जानें वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रगति मैदान की सुरंग बंद कर दी गई. राजधानी के पॉश इलाके समझे जाने वाले लुटियंस दिल्ली, हौज खास, साउथ एक्सटेंशन और मयूर विहार जैसे इलाकों में घरों में पानी भर गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!