स्पोर्ट्स डेस्क | कल T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 7 रनों से साउथ अफ्रीका को हरा दिया और खिताब अपने नाम किया. भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी. वही 13 साल बाद भारत कोई वर्ल्ड कप और 17 साल के लंबे इंतजार के बाद T20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुआ है. भारतीय टीम की इस जीत की वजह से पूरा देश जशन मनाने को मजबूर हो गया है.
17 साल बाद भारतीय टीम ने जीता मैच
शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. ऐसा पहली बार हुआ कि जब टीम इंडिया कोई भी मैच हारे बिना चैंपियन बनी हो. T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने अपराजित रहते हुए ट्रॉफी जीती है. कप्तान रोहित शर्मा एंड टीम को जीत के बाद प्राइज मनी के रूप में भी एक बड़ी राशि मिली. विजेता के साथ- साथ उपविजेता टीम को भी करोड़ों की धनराशि मिली.
विजेता टीम को मिली 20.4 करोड़ रूपये की धनराशि
फाइनल जीतने वाली टीम इंडिया को 20. 4 करोड रुपए की प्राइस मनी मिली. वहीं, उपविजेता रही साउथ अफ्रीका की टीम को 10.67 करोड रुपए मिले. सेमी फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमो को भी करोड़ों रुपए मिले. अबकी बार आईसीसी की तरफ से इस वर्ल्ड कप के लिए कुल 93.7 करोड रुपए की प्राइस मनी रखी गई थी. एक बार इस मुकाबले में लग रहा था कि यह मैच भारत के हाथ से निकल रहा है, लेकिन हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया को इस फाइनल मुकाबले में जीत दिला दी. आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव नें दो कैच लिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!