HBSE: मार्कशीट का इंतजार कर रहे 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, जिला शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी

सोनीपत | 12वीं कक्षा क़े जो पास विद्यार्थी मार्कशीट का इंतजार कर रहे हैं, उनकी प्रतीक्षा समाप्त हो चुकी है. बता दें कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरफ से 1 और 2 जुलाई को मार्कशीट वितरित की जाएगी. इसके तहत, जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रमुखों को निर्देश जारी किए है कि वह कार्यालय में पहुंचकर विद्यार्थियों की मार्कशीट प्राप्त कर लें. बोर्ड की तरफ से लगभग 3 महीने पहले 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

BSEH Haryana Board

1 और 2 जुलाई को वितरित होगी मार्कशीट

परिणाम जारी होने के बाद पास विद्यार्थी मार्कशीट मिलने का इंतजार कर रहे थे. विद्यार्थियों के लिए 1 जुलाई को सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक और 2 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मार्कशीट वितरण किया जाएगा. सोनीपत जिले की बात करें, तो जिले से 12वीं कक्षा की परीक्षा में 14,247 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 11,782 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा पास की है. वहीं, 494 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए जबकि 1971 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट आई थी.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

इधर, ओपन स्कूल परीक्षा में जिले के कुल 526 परीक्षार्थी बैठे थे. इनमें से 360 विद्यार्थी पास हो गए. लड़कों का पास प्रतिशत जहां 69.78 रहा, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 65.43 प्रतिशत रहा.

जिला शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी

सोनीपत के जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को 1 व 2 जुलाई को मार्कशीट वितरित की जाएंगी. इसके लिए सभी स्कूल प्राचार्यों को जानकारी दे दी गई है. ऐसे में आज और कल 12वीं कक्षा की मार्कशीट वितरित की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit