प्रदेश में न्यूनतम आय वाले 3 लाख 52 हजार परिवारों की पहचान, एक लाख की बढ़ाई जाएगी आमदनी

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी अंत्योदय की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए हरियाणा के एक लाख सबसे गरीब परिवारों की पहचान करने के काम को शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में अपने कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.

haryana cm office image

3,52,000 परिवारों की हुई पहचान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें हरियाणा के सबसे गरीब एक लाख परिवारों की आय को सर्वे करने के पश्चात ₹1,00,000 से ऊपर लेकर जाना है. इस योजना के तहत अभी तक हरियाणा के सबसे कम आय वाले तीन लाख 52 हजार परिवारों की पहचान हो गई है. इनमें से सबसे गरीब एक लाख परिवारों को चुना जाएगा. इसके लिए लोकल कमेटियों का गठन किया गया है जो इन सभी परिवारों की सालाना आय का आंकलन करेगी. अतिरिक्त उपायुक्तओं की देखरेख में यह सभी कमेटियां कार्य करेंगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि समाज के प्रति सभी अधिकारियों को संवेदनशील रहना चाहिए. प्रदेश के नागरिकों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान हेतु काम करना सभी अधिकारियों का दायित्व है, कर्तव्य है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

समाज के प्रति संवेदना रखें अधिकारी -खट्टर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उपलब्ध डाटा के आधार पर ही लोगों के कल्याण का कार्य किया जाएगा. अब अतिरिक्त उपायुक्त के जरिए हरियाणा के नागरिकों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान की व्यवस्था को लागू करना है. जो अधिकारी समाज के प्रति अपने मन में संवेदना नहीं रखता, वह समाज के लिए कार्य नहीं कर सकता. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी जिलों के अनुसार सभी अतिरिक्त उपायुक्त से इस बारे में जानकारियां ली और इस योजना के तहत आने वाली कई परेशानियों को हल करने के आदेश दिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit