हरियाणा सरकार ने दी खुशखबरी, शिवालिक पहाड़ियों की तलहटियो में बनेंगे 12 डैम

चंडीगढ़ ।  प्रदेश सरकार ने अब बरसात के पानी का भंडारण करने के लिए शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में दर्जन-भर डैम बनाने की योजना तैयार की है. इस पानी का उपयोग उन दिनों में किया जाएगा,जब प्रदेश में पानी की कमी होगी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की देखरेख में इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा और वे चाहते हैं कि प्रदेश में अधिक से अधिक पानी की बचत की जाएं. इससे पहले वो किसानों के लिए धान की बजाय दूसरी फसल उगाने की बड़ी योजना लेकर आएं थे,जिसे करीब 92 हजार हेक्टेयर में किसानों ने अपनाया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

bhakhda band

इस योजना के लिए सिंचाई विभाग के साथ विकास एवं पंचायत तथा वन एवं पर्यावरण विभाग इसके लिए मिलकर प्लानिंग बनाने में जुटे हैं. अबकी बार बजट में प्रवेश सरकार ने हथिनीकुंड बैराज की अपरस्ट्रीम में एक ओर बड़ा डैम बनाने का फैसला लिया था. सिंचाई सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इसकी डीपीआर तैयार करने को कहा गया है. परियोजना को नाबार्ड के माध्यम से पुरा किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

राज्य सरकार ने प्रदेश के शिवालिक एरिया में 12 छोटे डैम बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार ने 550 करोड़ रुपए का बजट भी निर्धारित किया है. इन बांधों की भंडारण क्षमता लगभग 30 हजार 500 एकड़ फीट होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit