हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए मांगे आवेदन, इस बार टिकट के लिए चुकानी होगी फीस

चंडीगढ़ | हरियाणा में इसी साल अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है, जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Haryana Congress) ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.

Uday Bhan

आवेदन की फीस राशि निर्धारित

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट लेने के लिए अब दावेदारों को फीस चुकानी होगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जनरल कैटेगरी के दावेदारों के लिए 20 हजार और एससी श्रेणी के लिए 5 हजार रुपये की फीस तय की है. इसके साथ ही, महिलाओं के लिए भी 5 हजार रुपये की राशि रखी है. अब उन्हीं नेताओं के नामों पर पार्टी मंथन करेगी, जो फीस के साथ आवेदन करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

अगर कोई नेता एक से अधिक हल्के की टिकट के लिए आवेदन करता है तो उसे सभी जगह के लिए निर्धारित फीस अलग-अलग जमा करवानी होगी. टिकट मिले या नहीं, लेकिन फीस वापस नहीं होगी. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन शुल्क नकद जमा नहीं होगा. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम डिमांड ड्राफ्ट बनाकर देना होगा.

5 जुलाई से उपलब्ध होंगे आवेदन फॉर्म

प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने जानकारी देते हुए कहा कि आवेदक करने के इच्छुक उम्मीदवार चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. ये आवेदन पत्र 5 जुलाई से मिलना शुरू हो जाएंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit