चंडीगढ़ । हरियाणा परिवहन विभाग में ग्रुप बी और ग्रुप सी के सेवा नियमों के ना बनने की वजह से नई भर्तियां मझदार में अटक गई है. 3000 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं जो भरे नहीं जा रहे हैं. लंबे समय से कार्यशाला कर्मियों के 2351 खाली पड़े पदों पर भर्तियां नहीं हो सकी हैं. पुलिस महकमे से मिलने वाला स्टाफ भी अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है.
विधानसभा की अनुमान समिति को परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी है. इस समिति के चेयरमैन बीजेपी की विधायक सुभाष सुधा है. विधानसभा में प्रस्तुत समिति की 48वीं रिपोर्ट में रिक्त पड़े पदों और कामकाज पर पड़ रहे इसके प्रभाव का सुभाष सुधा ने विस्तार पूर्वक वर्णन किया.
रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि सेवा नियम बनाने की प्रक्रिया चल रही है. अभी तक नए नियमों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. जिससे विभाग में भर्तियां नहीं हो पा रही हैं. विभाग ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से चपरासी के लिए 38 पद और स्टेनो टाइपिस्ट के लिए 23 पद भरने की मांग की है. ग्रुप डी में आउटसोर्सिंग नीति के तहत 139 कर्मियों को डीसी रेट पर रखा हुआ है. कार्यशाला कर्मचारियों के 662 पद काम चलाने हेतु आउटसोर्सिंग नीति के तहत भरे गए हैं.
विभाग के प्रतिनिधियों से समिति ने मौखिक बातचीत और लिखित में जवाब के पश्चात सरकार को अपनी सिफारिशें दी है. समिति की चेयरमैन सुभाष सुधा और विधायक सदस्यों मेवा सिंह, अमित सिहाग, प्रमोद कुमार विज, सीताराम यादव, लक्ष्मण नापा, अफताब अहमद, राजकुमार गौतम, राव दान सिंह ने कहा है कि परिवहन विभाग रिक्त पड़े पदों को भरने हेतु उचित कदम उठाए.
स्वीकृत पदों अनुसार रिक्तियों का ब्योरा
श्रेणी कुल पद खाली
प्रथम 26 22
द्वितीय 66 52
तृतीय 569 308
चतुर्थ 103 65
प्रबंधन कर्मी 1664 336
कार्यशाला स्टाफ 4291 2351
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!