लुवास के डाक्टरों ने कुत्ते के पेट से निकाली आठ किलो की रसौली

हिसार । लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास ) के पशु हस्पताल में डाक्टर संदीप सहारण व उनकी टीम ने एक सफल आपरेशन करते हुए एक कुत्ते के पेट से आठ किलो की रसौली निकाली है.

corona virus doctor image

कुत्ते के मालिक ने बताया कि उनका कुत्ता पिछले दो महीने से बीमार चल रहा था. इसके पेट का आकार भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था. जब वो इसे दिखाने के लिए लुवास लेकर आएं तो डा संदीप सहारण व उनकी टीम ने अल्ट्रासाउंड व अन्य टेस्ट कर पता लगाया कि उसके पेट में ग्रन्थि की रसौली है,जिसका साइज़ लगातार बढ़ रहा है. इसके बाद कुत्ते का आपरेशन कर ग्रन्थि की रसौली को निकाला गया जोकि उसके पेट व आंतों से जुड़ी हुई थी. आपरेशन के बाद उस रसौली का वजन किया गया जोकि लगभग आठ किलोग्राम के बराबर था.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सर्जरी की टीम में डा संदीप सहारण,डा अंजू पूनिया,डा विजेन्द्र,डा मनी कान्त एवं डॉ कीर्ति मौजूद रहे. आपरेशन सफल रहने पर कुत्ते के मालिक ने डाक्टरों की टीम का धन्यवाद किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit