जींद | हरियाणा और हिंदुस्तान के लिए एक बेहद ही दुखदाई खबर सामने आई है. जम्मू- कश्मीर के कुलगाम ज़िले के मोडरगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में जींद जिले के नरवाना विधानसभा क्षेत्र के जाजनवाला गांव का जवान प्रदीप नैन शहीद हो गया है. साल 2015 में भारतीय सेना में भर्ती होने वाला प्रदीप अपने परिवार का इकलौता चिराग था.
सुरक्षाबलों के अनुसार, कश्मीर के कुलगाम में दो अलग- अलग जगहों पर आतंकियों से हुई मुठभेड़ में जवानों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन इस मुठभेड़ में लांस नायक प्रदीप नैन शहीद हो गए हैं.
परिवार का इकलौता बेटा था प्रदीप नैन
शहीद प्रदीप के चाचा सुशील नैन ने बताया कि साल 2015 में इंडियन आर्मी में शामिल हुआ प्रदीप अपने माता- पिता की इकलौती संतान थी. सेना में अपनी काबिलियत के आधार पर उसका चयन पैरामिलिट्री कमांडो में हुआ था.
उन्होंने बताया कि साल 2022 में प्रदीप का विवाह हुआ था. उसकी पत्नी गर्भवती हैं. प्रदीप कहता था कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म पर छुट्टी लेकर घर आ जाएगा, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. हमारा बेटा अब तिरंगे में लिपटकर घर आएगा. हमें हमारे लाल की शहादत पर गर्व है कि उसने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया.
वहीं, जैसे ही प्रदीप नैन की शहादत की खबर गांव में पहुंची तो पूरा गांव गमगीन हो गया. उसके परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. उसकी पत्नी के आंसु थमने का नाम ही नही ले रहें हैं. शहीद प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर आज शाम तक घर पहुंचेगा, जिसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसको अंतिम विदाई दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
सीएम नायब सैनी ने आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए प्रदीप नैन की शहादत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रदीप नैन की फोटो शेयर कर परिवार को सांत्वना दी है और उनके बलिदान को अतुलनीय बताया है. उन्होंने कहा कि पूरा देश और सरकार शोकाकुल परिवार के साथ हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा के लाडले बेटे गांव जाजनवाला नरवाना (जीन्द) निवासी पैरामिलिट्री कमांडो प्रदीप नैन को नमन करता हूं। मां भारती के लिए किया गया उनका सर्वोच्च बलिदान हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा।
ईश्वर से प्रार्थना… pic.twitter.com/PxnvQxhji3
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 6, 2024