ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Privartan) करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. मौजूदा समय में गुरु ग्रह वृषभ राशि में विराजमान है, वह 9 अक्टूबर को वक्री होने जा रहे हैं. 4 फरवरी 2025 तक वह इसी अवस्था में रहेंगे. इस दौरान कुछ राशि के जातकों का भाग्य चमकने वाला है, आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.
9 अक्टूबर से शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन
वृषभ राशि: गुरु ग्रह का वक्री होना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा, गुरु ग्रह आपकी राशि के लग्न भाव में वक्री होंगे ऐसे में आपकी सोची हुई सभी योजनाएं सफल होगी. नौकरी में भी आपको बेहतर संभावनाएं मिलती हुई दिखाई दे रही है, आप मनचाही नौकरी हासिल करने में भी कामयाब होंगे. साथ ही, अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.
कर्क राशि: गुरु ग्रह आपके इनकम और लाभ स्थान पर वक्री होने जा रहे है, इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा होने वाला है. आय के भी आपको नए- नए स्रोत प्राप्त होने वाले हैं. आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए काफी बढ़िया रहने वाला है, आप अच्छा पैसा कमाएंगे. बचत करने में भी कामयाब रहेंगे, निवेश करने के लिए समय काफी अच्छा है. शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करने वाले लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है.
सिंह राशि: गुरु ग्रह के वक्री होने की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होगी. नौकरी पेशा लोगों की पदोन्नति और मनचाही जगह भी ट्रांसफर हो सकता है. धन संचय कर पाएंगे, इनकम में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. नए कार्य की शुरुआत के लिए आने वाला समय काफी अच्छा रहने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!