हरियाणा सरकार ने शहीद प्रदीप नैन की शहादत को किया सलाम, CM सैनी ने की 2 बड़ी घोषणा

जींद | जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए हरियाणा के लांसनायक पैरा कमांडो प्रदीप नैन को आज जींद जिले की नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव जाजनवाला में अंतिम विदाई दी गई. उनका पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. बता दें, प्रदीप नैन माता-पिता के इकलौते बेटे थे. हजारों लोगों ने उनकी शवयात्रा में शामिल होकर उनकी शहादत को सलाम किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिल्ली- भटिंडा रूट पर कल 4 घंटे नहीं दौड़ेगी ट्रेनें, सामने आई रद्द ट्रेनों की सूची

CM Nayab Singh Saini

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान

जम्मू-कश्मीर के कुलगांव में शहीद हुए जींद के जाजनवाला गांव के लांस नायक प्रदीप नैन की शहादत को हरियाणा सरकार ने सलाम किया है. उनके आश्रितों के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 1 करोड़ रुपये की राशि व सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.

सीएम नायब सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता नीति के तहत शहीद के आश्रितों को 1 करोड़ रुपये की राशि तथा अनुकंपा आधार के तहत एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit