बंपर भर्तियों की तैयारी जुटी हरियाणा सरकार, चुनाव से पहले रोजगार देना चाहती सरकार

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) विधानसभा चुनाव से पहले ढेर सारी भर्तियां पूरी करने की तैयारी में है. इसके लिए लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा है. नायब सैनी सरकार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बंपर भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को डिमांड भेजने में जुटी हुई है. राज्य में पिछले लंबे समय से भर्ती नहीं हुई है, जिसके चलते बेरोजगार युवा सरकार से काफी नाराज है. फिलहाल, सरकार कई निशाने साधने की तैयारी कर रही है.

Girls

शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए चलाई जा रही मुहिम

इस क्रम में राज्य के अंदर जहां HKRN के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. वहीं, चिकित्सकों, पुलिस कर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होंगी. जैसे- जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं प्रदेश में भर्तियों की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है. राज्य में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 11 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. बता दें कि स्कूलों में 26 हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े हुए हैं. इनको भरने की मुहिम शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

TGT- PGT पदों के लिए HTET होगा अनिवार्य

इस बार कौशल रोजगार निगम के तहत बंपर भर्तियों के क्रम में हरियाणा के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरने का अभियान शुरू किया जा रहा है. भर्तियों के क्रम में पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों को पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. टीजीटी, पीजीटी पदों के लिए एचटेट अनिवार्य  रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर क़े खाली पड़े 3,500 से ज्यादा पदों को भरने के लिए एचपीएससी के पास मांग भेजी जा चुकी है. बायोलॉजी, कॉमर्स, संस्कृत, गणित, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान और हिंदी के लिए अध्यापकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

चुनाव से पहले रोजगार देना चाहती सरकार

डॉक्टरों की भर्ती आयोग से बाहर की गई है, अर्थात इसके लिए कमेटी बनाकर मेडिकल अफसरों की भर्ती कर ली जाएगी. पुलिस कर्मियों की भर्ती को लेकर पहले ही प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही, आयोग इसे और तेज करने जा रहा है. इस प्रकार चुनाव से पहले पहले युवाओं को रोजगार देकर राज्य की नायब सैनी सरकार एक तीर से कई निशाने साध रही है. सरकार चाहती है कि हर हाल में विधानसभा चुनाव से पहले भर्ती पूरी हो जाए ताकि युवाओं को खुश किया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit