हरियाणा सरकार की छात्रों को बड़ी सौगात, अब 150 किलोमीटर तक मिलेगी बस पास की सुविधा

चंडीगढ़ | हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. वहीं, गांवों से शहर पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल बस सेवा संचालित की जा रही है. कुछ रूटों पर तो लड़कियों के लिए अलग से रोडवेज बस का संचालन किया जा रहा है.

Haryana Roadways Bus

परिवहन मंत्री की बड़ी घोषणा

सूबे की नायब सैनी सरकार में परिवहन मंत्री असीम गोयल ने आज शिक्षा ग्रहण करने शहर के स्कूल- कॉलेजों में आने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब छात्रों को 150 किलोमीटर तक बस पास की सुविधा मिलेगी, जबकि पहले यह दूरी केवल 60 किलोमीटर तक थी.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

असीम गोयल ने कहा कि छात्रों के हितों का ख्याल रखते हुए हमारी सरकार ने यह फैसला लिया है. इस फैसले से उन छात्रों को लाभ पहुंचेगा, जो आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के अभाव में शहर में कमरा या पीजी लेकर रहने का इंतजाम नहीं कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि छमाही आधार पर बस पास जारी किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit