हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, इस जिले में बनेगी विश्व- स्तरीय शूटिंग रेंज

पंचकूला | हरियाणा सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में कल यानि बुधवार को पंचकूला मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (PMDA) की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम में शामिल गांवों और जिन पंचायतों का पैसा निगम में ट्रांसफर हुआ है, उसकी जानकारी दें. इसका मकसद इस धनराशि को उन्हीं गांवों के विकास कार्यों पर खर्च किया जाना है.

Shooting

PMDA के लिए जारी किया 100 करोड़

पंचकूला में आयोजित हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने 2024- 25 के बजट अभिभाषण में महानगर प्राधिकरणों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली 100- 100 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान करते हुए PMDA के लिए 100 करोड़ रूपए की बजट राशि को मंजूरी दी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की संपत्ति महानगर विकास प्राधिकरणों को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राधिकरणों द्वारा विशेष रूप से सेक्टरों के डिवाइडिंग रोड़, पार्क, सीवरेज, बरसाती पानी की निकासी व पीने के पानी व शहर के विस्तारित क्षेत्र में नए विकास कार्य कराए जाएंगे, जबकि सेक्टरों के अंदर की सड़कों के निर्माण व मरम्मत का कार्य HSVP व शहरी स्थानीय निकाय द्वारा करवाए जाएंगे.

करोड़ों रूपए से तैयार होगी शूटिंग रेंज

बैठक के बाद, मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नायब सैनी ने बताया कि पंचकूला मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी द्वारा साल 2024- 25 के दौरान 156.58 करोड़ रुपए के बड़े विकास कार्य कराए जाएंगे, जिसकी रूप रेखा तैयार कर ली गई है. उन्होंने बताया कि सेक्टर 32 में 13.75 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च कर विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज बनाई जाएगी. इससे प्रदेश के खिलाड़ियों को निशानेबाजी में बेहतर तरीके से तैयारी करने का विकल्प मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit