केंद्रीय बजट में किसानों को मिलेगी खुशखबरी, PM किसान योजना में बढ़ सकती हैं राशि

नई दिल्ली | केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) है. इसके अंतर्गत, किसानों को सालभर में 3 किश्तों के रूप में 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है. यानि हर 4 महीने पर 2 हजार रूपए की किश्त किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव में धांधली के आरोपों पर ECI ने दिया जवाब, कांग्रेस पार्टी को दे डाली नसीहत

Kisan Fasal

बजट में राशि बढ़ने की उम्मीद

केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केन्द्रीय बजट पेश करेगी, जिसमें देशभर के किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किश्त में बढ़ोतरी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. क़ृषि विशेषज्ञों ने भी पैसा मौजूदा 6,000 से बढ़ाकर 8,000 रूपए सालाना करने की डिमांड तेज कर दी है. इस योजना का उद्देश्य किसानों के लिए वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करना और ग्रामीण खपत को बढ़ावा देना है.

यह भी पढ़े -  Kerala School Delhi Jobs: केरला स्कूल दिल्ली में आई मल्टीटास्क स्टाफ के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

मोदी सरकार कर रही है विचार

एक चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम किसान योजना पर सरकार का फोकस है, लेकिन हमें देखना होगा कि हम कैसे आगे बढ़ते हैं. कई छोटे किसानों को अभी भी पीएम किसान योजना के दायरे में लाया जाना है. उन्होंने कहा कि इस स्तर पर मैं नहीं कह सकती कि इसे बढ़ाया जाएगा या नहीं. सरकार PM- KISAN के तहत, प्रति किसान आवंटन ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 सालाना करने पर विचार कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit