HSSC ग्रुप C की परीक्षा में देरी की संभावना, अभी तक नहीं बनाया गया है कोई भी शेड्यूल

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी पदों के ग्रुप 1, 2, 56, 57 में शामिल पदों के लिए 10 जुलाई तक आवेदन मांगे थे. अब उम्मीदवार आज रात 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इन ग्रुपों का पेपर लेने में अब देरी होने की संभावना बन रही है. अभी तक आयोग ने प्रदेश सरकार को पेपर लेने के शेड्यूल की कोई सूचना नहीं दी है.

Haryana CET HSSC CET

परीक्षा करवाने में हो सकती है देरी

यदि आयोग ने परीक्षा केंद्रों, लॉजिस्टिक्स, पेपर सैटिंग, प्रकाशन, डिलीवरी और अन्य प्रकार की तैयारी कर ली, तो ग्रुप नंबर 1, 2 का पेपर 27- 28 जुलाई को हो सकता है. यदि ऐसा हुआ तो ग्रुप नंबर 56, 57 के लिए पेपर अगस्त के पहले हफ्ते में लिया जा सकता है. यदि आयोग की तब तक भी तैयारी नहीं हुई, तो ये परीक्षाएं कराने में और विलम्ब हो सकता है. पहले आयोग विचार कर रहा था कि ग्रुप 1, 2 के पेपर 20- 21 जुलाई और ग्रुप नंबर 56, 57 के पेपर 27- 28 जुलाई को ले लिए जाएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पुलिसकर्मियों की बदल जाएगी यूनिफॉर्म, जानें अब क्या होगा नया ड्रेस कोड

शामिल किए गए नए अध्यक्ष और सदस्य

आयोग नए सिरे से गठित हुआ है, इसलिए शुरू में कार्यप्रणाली समझने में वक़्त लगता है. यदि चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ही रहते तो पुनर्विज्ञापित पदों के ग्रुप नंबर 1, 2, 56, 57 के पेपर लेने में इतनी देरी न लगती क्योंकि उन्हें इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी थी, लेकिन आयोग को फिर से पुनर्गठित किया गया और नए अध्यक्ष और सदस्यों को शामिल किया गया.

यह भी पढ़े -  ATF Civil Hospital Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफलाइन माध्यम से भेजें अपना आवेदन

बता दें कि आयोग के चेयरमैन और सदस्य पदों पर नियुक्ति पूरी तरह राजनीतिक तौर पर की जाती है. इसके लिए कोई टेस्ट नहीं देना होता है. चेयर मैन और सदस्य पदों की नियुक्ति के लिए कोई परीक्षा नहीं होती कि मेरिट से इन्हें चुना जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit