गुरुग्राम | दिल्ली या नोएडा से गुरुग्राम आने जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है. अब आपका सफर सुहाना होने वाला है. दरअसल, हरियाणा सरकार द्वारा बिना सिग्नल वाले एलिवेटेड कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. 5 किमी लंबा यह कॉरिडोर सोहना में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. 750 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर को 10 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा मंजूरी दे दी गई.
अनुमान है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 2 साल का समय लगेगा. बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे हरियाणा के सोहना से शुरू होकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात होते हुए महाराष्ट्र में खत्म होता है.
बनाए जाएंगे साइकिल ट्रैक और ग्रीन बेल्ट एरिया
इस रोड के दोनों तरफ 3 मीटर चौड़े फुटपाथ और ढाई मीटर चौड़े साइकिल ट्रैक बनाये जाएंगे. इसके अलावा, ग्रीन बेल्ट एरिया भी विकसित किया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए GMDA के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में क्लोवर लीफ से वाटिका चौक तक के हिस्से में 3 ट्रैफिक सिग्नल को हटाने के लिए प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है. जल्दी ही, डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति कर दी जाएगी.
यह एलिवेटेड कॉरिडोर द्वारका और दिल्ली– मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ होगा. इस प्रोजेक्ट के तहत, कॉरिडोर के मुख्य कैरेजवे और सर्विस रोड, प्रत्येक ओर 3 लेन रखी जाएंगी. अधिकारियों ने जानकारी दी कि मौजूदा एसपीआर क्षेत्र को सर्विस लेन में विकसित किया जाएगा. इसके अंदर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!