नई दिल्ली | केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने करोड़ों PF खाताधारकों को बड़ी सौगात दी है. वित्त मंत्रालय ने 8.25% के ब्याज को मंजूरी दे दी है. इससे पहले फरवरी महीने में पीएफ संबंधी फैसले लेने वाली समिति सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर का ऐलान कर दिया था. अब मंत्रालय ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है.
बता दें कि डेट और इक्विटी में निवेश से हुई कमाई के आधार पर ईपीएफओ ब्याज दरों की समीक्षा करता है. हर वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही सीबीटी ब्याज दरों की सिफारिश करता है. यह ब्याज दर लगभग तय होती है जिसे केंद्र के पास मंजूरी के लिए भेजा जाता है. यह भी जरूरी नहीं कि हर बार ब्याज दर में वृद्धि की ही सिफारिश की जाए. यह सिफारिश कोई बदलाव न करने या ब्याज दर घटाने के लिए भी हो सकती है.
ट्वीट कर दी जानकारी
EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की है. जिसमें लिखा गया है कि ईपीएफ सदस्य ध्यान दें. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज दर को केंद्र सरकार द्वारा मई 2024 से नोटिफाई कर दिया गया है. केन्द्र सरकार के इस फैसले से लगभग 7 करोड़ पीएफ मैंबर्स लाभान्वित होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!EPFO has already started settling claims @ 8.25% per annum.
Rate of interest is calculated on the basis of income from debt and equity investment of EPFO.— EPFO (@socialepfo) July 11, 2024