हरियाणा के इन 5 शहरों में आज होगी बारिश, पढ़ें बाकी जगहों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

रोहतक | हरियाणा में मानसून (Haryana Weather) के दाखिल हो जाने के बाद से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूंह, गुरुग्राम और चरखी दादरी में अच्छी बारिश देखने को मिली है. सबसे ज्यादा बारिश इस बार महेंद्रगढ़ जिले में देखने को मिली हैं, लेकिन बाकी इलाकों में मानसून की सक्रियता अपेक्षाकृत कम देखी गई. 9 से 11 जुलाई के मध्य मानसून की गतिविधियां लगभग सुस्त पड़ गई.

barish

आज इन जिलों में होगी बारिश

इसी बीच आज 12 जुलाई गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के पांच शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया. इसके अनुसार, सुबह 11 बजे तक हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रोहतक में बरसात की संभावना जताई गई है. इस दौरान यहां बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जानकारी दी गई थी कि 11 जुलाई से 14 जुलाई के मध्य प्रदेश के अलग- अलग जिलों में बरसात होगी. उसके बाद, 14 और 15 जुलाई को बारिश का दौर मंद पड़ पाएगा. 15 जुलाई के बाद प्रदेश भर में मानसून फिर से एक्टिव हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

इससे पहले मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्र मोहन ने जानकारी दी थी कि 11 जुलाई को एक नए पक्षिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ जाएगी. इसके बाद, 14 जुलाई तक हरियाणा- एनसीआर के शहरों में हल्की से मध्यम बारिश और कई जगह मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit