हरियाणा में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन 7 जिलों में आज होगी बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा में शुक्रवार को रोहतक, भिवानी, कैथल, जींद, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. आज भी ताजा आंधी वाले बादल बनने के आसार बन रहे हैं, जिस कारण पश्चिमी जिलों में और धीरे- धीरे बाकी हिस्सों में भी बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इसी बीच आज 13 जुलाई शनिवार को मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 7 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में अंतर्कलह जारी, पहले CM कुर्सी की लड़ाई; अब नेता विपक्ष पर छिड़ी जंग

Barish Image

इन शहरों में होगी बरसात

विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, गुरुग्राम, रोहतक, पानीपत और सोनीपत में बारिश की संभावना बताई गई है. इस दौरान यहां गरज- चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. दोपहर तक कुछ अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी हो सकती है.

ऐसा रहा शुक्रवार को मौसम

गौरतलब है कि शुक्रवार को भी प्रदेश के कई शहरों में बूंदाबांदी और बादलवाही देखने को मिली थी. दिन का अधिकतम तापमान जो 40 डिग्री से ऊपर चल रहा था, उसमें 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. इस कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा. 11 जुलाई को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते हरियाणा- एनसीआर में मानसून की सक्रियता देखने को मिली थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा सर्दी का दौर, हरियाणा में 3 नवंबर तक रहेगा मौसम साफ; पढ़ें ताजा भविष्यवाणी

आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

बता दें कि एक दिन पहले मानसून ट्रफ लाइन हरियाणा के उत्तरी भागों में पहुंच गई थी. एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. इसका असर 14 जुलाई तक हरियाणा- एनसीआर क्षेत्र में देखा जाएगा. उसके बाद, फिर से मौसम गतिशील बनेगा. प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में इस मौसम प्रणाली का जबरदस्त असर देखने को मिलेगा. अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर मानसून का कम दबाव वाला क्षेत्र विकसित होने के चलते दैनिक मानसून वर्षा में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit