हरियाणा के लाल डोरा क्षेत्र में रहने वालों को CM सैनी ने दी बड़ी राहत, अब करवा पाएंगे ज़मीन की रजिस्ट्री

फरीदाबाद | हरियाणा के जो लोग लाल डोरा क्षेत्र में रह रहे हैं, उनके लिए राहत भरी खबर आई है. दरअसल, प्रदेश सरकार (Haryana Govt) द्वारा गुरुवार को शहरी स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई, जिसका लाभ फरीदाबाद के 60 गांवों को मिलेगा. अनुमान है कि इससे 8 लाख से ज्यादा लोगों को राहत मिल पाएगी. ये लोग अब अपने घरों और जमीनों के कानूनी दस्तावेजों को हासिल कर पाएंगे.

Property Jamin Jagah

मुख्यमंत्री ने की योजना की शुरुआत

गुरुवार को गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों को मालिकाना हक के दस्तावेज वितरित कर शहरी स्वामित्व योजना की शुरुआत की. अब इस योजना के तहत, लाल डोरा के अंदर स्थित मकान, ज़मीन आदि की रजिस्ट्री हो पाएंगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद से नोएडा- गाजियाबाद का सफर बनेगा आसान, FNG एक्सप्रेसवे के लिए इस रूट पर होगा काम

लोग अब लाल डोरा के अंदर आने वाले अपने मकानों और जमीनों के मालिकाना हक के दस्तावेज प्राप्त कर पाएंगे. स्थानीय लोगों को उनकी संपत्ति के अधिकार मिलेंगे और वह उसका कानूनी प्रयोग कर पाएंगे. अब लोगों के जमीन के झगड़े भी खत्म हो जाएंगे. बता दें कि जिले में कई सालों से जमीन के मालिकाना हक़ को लेकर कई विवाद चल रहे थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में और बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं, PM मोदी ने दी 2 बड़े प्रोजेक्ट की सौगात

स्थानीय निवासियों के की योजना की सराहना

इस योजना की सराहना स्थानीय निवासी खुले दिल से कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि इस योजना से लोगों को संपत्ति के कानूनी दस्तावेज मिल पाएंगे. यह उनके भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. बता दें कि साल 1994 में जब नगर निगम का गठन हुआ था तब 36 गाँवों की आबादी लाल डोरा में आई थी. इसके साथ ही, 2 साल पहले जब नगर निगम का विस्तार किया गया तब ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटी में 24 और गांव इसमें शामिल हो गए. कुल मिलाकर अब इन गांवों में लाल डोरा के अंदर काफी आबादी रह रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit