हरियाणा क़े शिक्षकों का इंतजार होगा खत्म, अगले महीने शुरू होगी ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया

चंडीगढ़ | हरियाणा में लंबे समय से पदोन्नति और पसंद के स्कूलों में नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों का इंतजार खत्म होने वाला है. ट्रांसफर को लेकर फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय जा चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने तक आनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया की शुरूआत होंगी. मौलिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ शिक्षक संगठनों की अलग अलग बैठकों में कई मांगों पर सहमति बनी है, जिसको लेकर पत्र जल्द ही जारी होंगे.

Transfer

15 अगस्त तक प्राचार्य के पद पर कर दिया जाएगा प्रमोशन

माध्यमिक शिक्षा निदेशक जितेंद्र दहिया ने हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में बताया कि पीजीटी की वरिष्ठता सूची ठीक करके 15 अगस्त तक प्राचार्य के पद पर प्रमोशन कर दिया जाएगा. मेवात काडर के पीजीपी से पदोन्नति केस के लिए जल्द मांग की जाएगी. छुट्टियों के दौरान विभागीय कार्य प्रशिक्षण (संदर्भ कर्मयोगी ट्रेनिंग) के बदले प्रतिपूरक अवकाश दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में HKRN कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, खाते में आएगी इतनी धनराशि

1 अगस्त तक शुरू होगा ऑनलाइन पोर्टल

पीजीटी की वरिष्ठता सूची दुरुस्त होते ही प्रोबेशन पीरियड पूरा कर चुके सभी पीजीटी की कन्फर्मेशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी. मॉडल संस्कृति व पीएमश्री विद्यालयों में अध्यापकों की कमी नहीं होंगी. माडल संस्कृति विद्यालयों के सभी पीजीटी का डाटा एचआरएमएस पर अपडेट किया जा चुका है. चाइल्ड केयर लीव के लिए ऑनलाइन पोर्टल एक अगस्त तक शुरू होगा. 90 से ज्यादा दिनों की सीसीएल स्वीकृति के बाद पोस्ट को खाली नहीं माना जाएगा. महिला प्रवक्ता को उसी स्कूल में ज्वाइन कराया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की BJP सरकार में 6 IPS ऑफिसर्स की हुई मौज, DGP रैंक पर मिला पदोन्नति का तोहफा

पीजीटी की वरिष्ठता सूची के जारी होने के बाद वर्ष 2016 के बाद नियुक्त या पदोन्नत हुए सभी पीजीटी को शामिल करते हुए नई वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी. हसला के राज्य प्रेस सचिव अजीत चंदेलिया ने कहा कि बैठक में शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्यों को लेकर विरोध दर्ज कराया गया, जिस पर निदेशक ने समीक्षा का आश्वासन दिया है. पीजीटी का पदनाम लेक्चरर करने और एनडीपीएस एक्ट के तहत जिला स्तर पर लेक्चरर या पीजीटी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात नहीं करने को लेकर निदेशालय द्वारा जल्द पत्र जारी होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit